महोबा 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के महोबा में अन्ना जानवरों से परेशान होकर किसानों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए अन्ना जानवरों की समुचित व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। किसान कड़ाके की भीषण ठंड में रात रात भर फसल की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं और जरा सी चूक पर अन्ना जानवर फसल को चट कर रहे हैं।
मंगलवार को जनपद के जैतपुर विकासखंड के नरवारा गांव निवासी किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि अन्ना जानवरों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को अपनी फसलों की रखवाली के ठंडी के मौसम में रतजगा करना पड़ रहा है। किसानों को अन्ना जानवरों के भय के कारण लागत तक न निकलने का डर सता रहा है।
किसान अखिलेश मिश्रा ,जसवंत यादव ,किशोरी लाल ,भान सिंह ,पप्पू सेन ,देवी अहिरवार ,सुखबीर सिंह, शीतल यादव ,शत्रुघ्न आदि ने बताया कि कर्जा लेकर के किसी तरीके से खाद बीज की व्यवस्था कर फसलों को तैयार कर रहे हैं । लेकिन अन्ना जानवरों के आतंक के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi