Uttar Pradesh

राहत: फेफड़ों की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, मेडिकल कॉलेज को मिली मशीन 

मेडिकल कॉलेज

जालौन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मरीजों को अब फेफड़ों के इलाज के लिए बाहर अन्य बड़े महानगरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा। उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। फेफड़ों से बलगम बीओप्सी निकालने की अत्याधुनिक मशीन ब्रोंकोस्कोपी का उद्घाटन किया गया जिससे जिले के मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

बता दें कि उरई मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। अब फेफड़ों में कैंसर से लेकर सभी जाँच यहां पर आसानी से हो सकेगी। इसका सीधा लाभ अब मरीजों को मिलेगा साथ ही महंगे इलाज का बोझ भी कम होगा। इस मशीन के जरिए बीओप्सी, न्युमोनिआ, फेफड़े से बलगम, कल्चर, वायरस,फंगस जैसे घातक जीवाणुओं की जांच संभव होगी।

चेस्ट विभाग के विभाग्याध्यक्ष डॉ विक्रम गौतम ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी यह एक दूरबीन की जाँच है जो फेफड़े के अंदर जाकर बलगम और बीओप्सी निकाला जा सकता है। उन्होंने इसका सारा श्रेय प्रिंसिपल डॉ अरविन्द त्रिवेदी और डॉ प्रशांत निरंजन को दिया। साथ ही यह भी बताया कि आस पास के कई जिलों और शहरों में यह सुविधा मौजूद नहीं है। इस जांच के शुरू होने पर आसपास के जिलों के मरीज़ों को लाभ मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top