नगांव (असम), 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले की धिंग पुलिस ने हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान थाना क्षेत्र से 1.32 ग्राम हेरोइन के साथ उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
हेरोइन को प्लास्टिक की पांच शीशियों में भरकर रखा गया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी