-दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार
गाजियाबाद, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र क्रिस्टल कैफे में सोमवार की रात में गाना बजाने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस ने मामले में दिल्ली पुलिस के जवान समेत छह गिरफ्तार किया है। मारपीट करने वालों में दिल्ली पुलिस के शास्त्री पार्क थाने के हेड कांस्टेबल सोनू भी शामिल है।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने मंगलवार काे बताया कि शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में संचालित क्रिस्टल कैफे में सोमवार रात करीब 10:30 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आनंद व सुरेंद्र नामक व्यक्ति घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात सोनू अपने जिम कोच अनिल का बर्थडे मनाने क्रिस्टल कैफे पहुंचे थे। यहां उन्होंने डीजे पर गाना बजवाया जो एक जाति विशेष को इंगित कर रहा था। इस पर वहां मौजूद आनंद नाम के व्यक्ति ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया।
इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद ज्यादा बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई। झगड़े में हेड कांस्टेबल के भतीजे सुरेंद्र की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं कैफे संचालक पंकज मौके से भाग निकला। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भागे हुए आरोपियों की फुटेज है, जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली