महोबा, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में कुलपहाड़ कस्बा स्थित रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। इस हादसे में मकान मालिक का करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुलपहाड़ कस्बा स्थित मुख्य बाजार में रिटायर्ड पुलिसकर्मी नारायण सिंह यादव का मकान है, जहां दिन में लगभग 11 बजे घर से धुंआ निकलने पर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। इस पर अंदर जाकर देखा तो ड्राइंग रूम में सोफे में आग लगी हुई थी और बिजली की वायरिंग चिंगारी निकल रही थी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरे में रखा डबल बेड ,सोफा, पलंग, कपड़े ,एलइडी टीवी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया।
मकान मालिक नारायण सिंह ने बताया कि आग ड्राइंग रूम से अंदर भंडार गृह और किचन तक पहुंच गई थी। लेकिन समय से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किचन में रखे सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंच सकी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि आगजनी में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है, जिसकी सूचना उन्होंने राजस्व कर्मियों को दी है।
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi