धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के तपोवन में बुधवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से विपक्ष में किनारा कर लिया। मंगलवार को दिन में करीब 12:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने तपोवन स्थित अध्यक्ष के चैम्बर में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष सहित किसी भी सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया।
गौरतलब है कि सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक में दोनों पक्षों की ओर से सत्र को सुचारू रूप से चलने देने के लिए सहमति बननी थी लेकिन विपक्ष के कड़े तेवरों के चलते बैठक में किसी ने भी हिस्सा नहीं लिया।
उधर बाद में मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इसे विपक्ष का एक अनैतिक और गैर जिम्मेदाराना रवैया करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक थी। सत्र को सुचारू रूप से चलाने और विपक्ष के सहयोग के लिए इस बैठक को बुलाया गया था लेकिन ना ही नेता प्रतिपक्ष और ना ही उनका कोई अन्य सदस्य इस बैठक में पंहुचा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में इस तरह के रवैया पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है।
गौतलब कि नेता प्रतिपक्ष सोमवार देर शाम धर्मशाला पहुंच चुके थे लेकिन आज बैठक में हिस्सा नहीं लेने के पीछे फिलहाल उनकी तरफ से कोई भी बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है। इतना जरूर माना जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नही लेने से एक बात स्पष्ट हो गई है कि इस बार विपक्ष ना सिर्फ सदन के भीतर बल्कि सदन के बाहर भी सरकार को घेरने का मन बना चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया