हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 47 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। दौलतपुर हजरतपुर के ऋषिपाल ने चकबंदी विभाग द्वारा पैमाइश न कराने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने 7 दिनों में भूमि पैमाइश के निर्देश दिए। सिसोना के इलम चंद ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। तहसीलदार को भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। बंजारेवाला निवासी भानूप्रताप सिंह ने रास्ते पर कब्जे की शिकायत की। रास्ते की पैमाइश और कब्जा हटाने की जिम्मेदारी तहसीलदार को सौंपी गई। अकबरपुर कालसो के बुरहान ने मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने रोड परीक्षण और एस्टीमेट बनाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। अकबरपुर काजी के ग्रामवासियों ने पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तुरंत निरीक्षण कर समाधान करने के आदेश दिए गए। मतलबपुर के रजनेश कुमार सैनी ने अतिक्रमण हटाने की मांग की। एसओसी को जांच के निर्देश दिए गए। नारसनखुर्द के विनोद कुमार ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की। जिलाधिकारी ने चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के आदेश तहसीलदार को दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनहित की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने जन शिकायतों को नियम के अनुसार त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। तहसील दिवस में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, एसपी देहात शेखर सुयाल आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला