– नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, तस्करों पर कड़ी कार्रवाई उत्तरकाशी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुरोला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 248 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार को पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सटीक सूचना के आधार पर पुरोला-मोरी रोड पर जाल बिछाया। ग्राम छाड़ा मार्ग के पास खन्यासणी मोरी निवासी युवक कपिल राणा को चरस के साथ पकड़ा गया। युवक के खिलाफ थाना पुरोला में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार तस्कर मोरी के दूरस्थ इलाकों से चरस खरीदकर देहरादून ले जा रहे थे। एसपी उत्तरकाशी ने चरस बरामदगी करने वाली टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल