Uttrakhand

15 साल से सामान्य वार्ड पर आपत्ति, अनुसूचित जाति और ओबीसी के लोगों की आरक्षण की मांग 

जिला निर्वाचर अधिकारी चमोली को आपत्ति का ज्ञापन देने पहुंचे वार्ड पांच के मतदाता।

गोपेश्वर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका परिषद के वार्ड पांच लोअर बाजार के पार्षद पद को फिर से सामान्य रखे जाने पर वार्ड में निवासरत अनुसूचित जाति और ओबीसी के लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली को ज्ञापन साैंपा। साथ ही वार्ड पांच के पार्षद पद को आरक्षित किए जाने की मांग की। गौरतलब है कि नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और पार्षद के पदों पर अधिसूचना जारी होने के बाद इन सीटों पर सात दिनों के भीतर मांगी गई आपत्ति पर मंगलवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के वार्ड पांच लोअर बाजार के पार्षद पद को सामान्य रखे जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए वार्ड के संजय कुमार, राजेंद्र लाल, अमित मिश्रा, चिंता लाल का कहना है कि लोअर बाजार वार्ड का पार्षद पर बीते 15 सालों से सामान्य चल रहा है। जबकि इस वार्ड में अनुसूचित जाति और ओबीसी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। जबकि चक्रिय क्रम में इस वार्ड को आरक्षित होना चाहिए था, लेकिन अभी तक यह वार्ड सामान्य ही चल रहा है। इस पर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है ताकि उनकी आपत्ति पर विचार किया जा सके। ज्ञापन में संजय कुमार, चिंता लाल, अमित मिश्रा, राजेंद्र लाल, राशिद अहमद आदि के हस्ताक्षर हैं।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top