Madhya Pradesh

रीवा लाेकायुक्त ने मैहर तहसील कार्यालय में आरआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथाें दबाेचा 

रीवा लाेकायुक्त ने मैहर तहसील कार्यालय में आरआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथाें दबाेचा

मैहर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला मैहर का है, जहां राजस्व विभाग के आरआई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे मैहर तहसील कार्यालय में एक आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कुशियारी निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुशवाहा ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि जमीन सीमांकन के एवज में तिलौरा आरआई राघवेंद्र सिंह50 हजार घूस की मांग की थी। पहली किस्त का 30 हजार रुपये आरोपी आरआई पहले ही ले चुका था। किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में अपना जाल बिछाया, जिसमें तिलौरा आरआई राघवेंद्र सिंह फंस गए। लोकायुक्त टीम ने आरआई को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लाेकायुक्त ने रिश्वत मामले में भेड़ा हल्का पटवारी अरुण सिंह को भी आरोपी बना लिया है। लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने आरआई राघवेंद्र सिंह को ट्रैप किया है। आरोपी के खिलाफ मैहर रेस्ट हाऊस में कार्रवाई जारी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top