इंफाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के उखरूल जिले के लुंगचोंग माईफेई थाना अंतर्गत फाली, टोरा और चामफुंग गांवों में मणिपुर पुलिस, वन विभाग और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया।
इस अभियान में लगभग 70 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया और खेतों में मिले 13 झोपड़ियों को भी जला दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह कार्रवाई मणिपुर में अवैध अफीम की खेती को रोकने के लिए की गई है। पुलिस और अन्य एजेंसियां इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश