गुवाहाटी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौहाटी विश्वविद्यालय के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोइनुल इस्लाम के रूप में हुई है, जो गाड़ीगांव के बेजपारा में रहता था। वह विश्वविद्यालय में फिक्स्ड पे पर कार्यरत था।
मंगलवार की सुबह उसका शव विश्वविद्यालय परिसर में मिला। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मोइनुल ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश