Assam

गोलकगंज में गो-मांस की तस्करी कर रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Accident.

धुबड़ी (असम), 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गोलकगंज में पुलिस की सख्ती के बावजूद अवैध कारोबारियों ने नई रणनीति अपनाकर तस्करी शुरू कर दी है। तस्कर राष्ट्रीय राजमार्ग के बजाय गांव के अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल करने लगे हैं। गोलकगंज में पुलिस की सक्रियता के बावजूद गो-मांस की अवैध तस्करी जारी है।

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से गौरीपुर की ओर आ रहे एक तीन पहिया यात्री वाहन (एस-17सी-0993) का उत्तर रायपुर तृतीय खंड गांव में दुर्घटना हो गया। वाहन की आवाज सुनकर एक स्थानीय व्यक्ति घर से बाहर आया और वाहन में सवार तीन लोगों को बाहर निकलने में मदद की। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं।

घायलों ने पानी की मांग की, लेकिन जब स्थानीय लोग पानी लाने गए, तो तीनों व्यक्ति रहस्यमय तरीके से मौके से फरार हो गए। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर गोलकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। वाहन के सीलिंग से लगभग 300 किलो गो-मांस बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी अगमनी और बालाजान में तथा कल तामरहाट और गौरीपुर में पुलिस ने गो-मांस के साथ तस्करों को पकड़ा था। पुलिस की सख्ती के बावजूद इस अवैध कारोबार में कोई कमी नहीं आ रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top