Uttar Pradesh

पेंशन के लिए हजारों विधवाएं डिपार्टमेंट की कर रही गणेश परिक्रमा

पेंशन के लिए हजारों विधवाएं डिपार्टमेंट की कर रही गणेश परिक्रमा

एनपीसीआई न होने से महीनों से पेंशन बंदहमीरपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले में हजारों विधवाएं पेंशन के लिए अधिकारियों के यहां फरियाद कर रही है, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। महीनों से पेंशन बंद हो जाने से विधवाओं का बुरा हाल है। एनपीसीआई न होने से विधवाओं की पेंशन अधर में लटक गई है। डिपार्टमेंट अब इस मामले की जांच कराकर समस्या का समाधान कराने का भरोसा दे रहा है।

हमीरपुर जिले में साढ़े बाइस हजार से अधिक विधवाएं योगी सरकार की निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए पंजीकृत है। इस योजना के तहत विधवाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सौगात मिलती है। डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रति माह एक हजार रुपये के हिसाब से विधवाओं को तीन माह में पेंशन की एक मुश्त धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। जिला प्रोवेशन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि साढ़े बाइस हजार छियासी महिलाएं निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए पंजीकृत है लेकिन मौजूदा में योजना के तहत दो हजार दो सौ बयालीस विधवाओं को ही पेंशन का लाभ मिल रहा है। बताया कि एक हजार तीन सौ इकसठ महिलाओं के आधार अपडेट नहीं है जबकि आठ सौ इक्यासी विधवाओं के खाते एनपीसीआई नहीं हो सकी। एनपीसीआई न होने के कारण विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। बताया कि एक हजार तीन सौ इकसठ पात्र निराश्रित महिलाओं में साढ़े छह सौ महिलाओं के आधार फिलहाल अपडेट कराए जा रहे है। जिन्हें जल्द ही पेंशन का लाभ मिल सकेगा।

पेंशन बंद होने से दर-दर भटक रही हजारों विधवाएं कई महीनों से निरश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र हजारों विधवाएं प्रतिदिन डिपार्टमेंट की गणेश परिक्रमा करने को मजबूर है। डिपार्टमेंट के अधिकारी भी बड़ी संख्या में विधवाओं की शिकायत को लेकर टेंशन में है। हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे की निराश्रित संपत का कहना है कि उसे विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला है। इसके लिए शिकायतें की गई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। मौदहा कस्बे की रानी देवी ने बताया कि डिपार्टमेंट में उसका खाता एनपीसीआई हो गया है इसके बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है। जिला प्रोवेशन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि विधवाओं की शिकायतों को लेकर जांच कराई जा रही है, जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top