Madhya Pradesh

आंगनवाड़ियों की स्थिति पर चौंकाने वाला खुलासा, भाजपा विधायक के प्रश्न पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने सदन में दी जानकारी 

भाेपाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में संचालित आंगनवाडी की स्थिति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हुआ है। दरअसल, मंगलवार काे खंडवा से भाजपा विधायक कंचन मुकेश तन्वे ने विधानसभा में प्रश्न लगाया था, जिसमें उन्हाेंने आंगनबाड़ी केन्द्राें और उनसे संबंधित वित्तीय जानकारी मांगी थी। जिस पर विधानसभा में महिला एवं विकास विभाग ने जो जानकारी दी है वह चौंकाने वाली है। विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 34 हजार 143 आंगनवाड़ी भवनविहीन, 4 हजार 44 आंगनवाड़ी जर्जर है। जर्जर भवन वाली आंगनवाड़ियां अन्य भवनों में संचालित हो रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भाजपा विधायक के सवाल के जवाब में बताया कि अकेले खंडवा विधानसभा क्षेत्र में ही 37 आंगनवाड़ियों में बाउंड्रीवाल नहीं है। प्रदेश की कई आंगनवाड़ियां स्कूल भवनों, सामुदायिक भवनों, पंचायत भवनों, किराए एवं अन्य शासकीय भवनों में संचालित हो रही हैं। खरगापुर विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर जवाब से असंतुष्ट हुई। उन्हाेंने कहा कि आंगनवाड़ियों में भोजन का काम भाजपा के लोगों को दिया जा रहा है। पात्र होने पर भी कांग्रेस के लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब में कहा कि सभी पात्रों को काम दिया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top