Gujarat

गुजरात सरकार ने किया ‘एआई टास्क फोर्स’ का गठन

Bhupendra Patel

– सोमनाथ के चिंतन शिविर में की गई घोषणा का त्वरित कार्यान्वयन

– विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में 10 सदस्यों की टास्क फोर्स में आईसीटी, आईआईटी और आईआईआईटी के निदेशकों सहित पांच विभिन्न विशेषज्ञों का समावेश

अहमदाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में सोमनाथ में आयोजित राज्य सरकार के वार्षिक चिंतन शिविर में टेक्नोलॉजी ड्रिवन गवर्नेंस और सामाजिक एवं आर्थिक विकास में गुजरात को अग्रसर रखने के विजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का समुचित उपयोग करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत राज्य सरकार ने राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव को इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष तथा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और ई-गवर्नेंस निदेशालय के उप निदेशक सदस्य सचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।

इस टास्क फोर्स के सदस्यों में आईसीटी और ई-गवर्नेंस निदेशालय के निदेशक, आईआईटी गांधीनगर के निदेशक और आईआईआईटी के निदेशक के अलावा इंडिया एआई मिशन के वरिष्ठ विशेषज्ञ और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, एनवीडिया और इंडियन सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट इंडस्ट्री राउंड टेबल (आईएसपीआरआईटी) के वरिष्ठ विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

प्रारंभिक चरण में एक वर्ष की अवधि के लिए गठित इस टास्क फोर्स की वार्षिक समीक्षा करने के बाद उसके स्कोप ऑफ वर्क (कार्य के दायरे) तथा फंक्शनिंग (कामकाज) को अधिक समय तक आगे बढ़ाने के लिए समुचित सुधार भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एआई टास्क फोर्स के गठन को अनुमोदन प्रदान किया है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस एआई टास्क फोर्स के गठन के संदर्भ में विस्तृत प्रस्ताव भी जारी किया गया है।

बता दें कि नागरिकों को योजनाओं और सेवा-सुविधाओं का लाभ प्रभावी ढंग से और टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग के साथ तेजी से उपलब्ध कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग मौजूदा समय की मांग है। गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सेंटर में मशीन लर्निंग, कॉग्निटिव सर्विसेज और बोट सर्विस जैसी मुख्य टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। ये टेक्नोलॉजियां विभिन्न क्षेत्रों के पायलट प्रोजेक्ट, सफल पायलट प्रोजेक्ट्स के रोलआउट एवं विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर नागरिकों को प्रभावी और समयबद्ध सेवा पहुंचाने, मूलभूत स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देने तथा उत्पादन, हेल्थकेयर और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नोलॉजिकल प्रगति को गति देकर सरकार और उद्योग, दोनों के लिए विस्तृत सहयोग प्रदान करेगा।

राज्य सरकार द्वारा गठित इस एआई टास्क फोर्स के स्कोप ऑफ वर्क में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया हैः-

• स्ट्रेटेजिक प्लानिंग : सर्वग्राही एआई, रोडमैप और उसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार करना।

• एआई एडॉप्शन : सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में एआई के उपयोग की पहचान करना।

• पॉलिसी एडवोकेसी : इंडिया एआई मिशन सहित राष्ट्रीय एआई फ्रेमवर्क और नीतियों के साथ सुमेल सुनिश्चित करना।

• कोलैबरेशन : शिक्षाविदों और औद्योगिक अग्रणियों, स्टार्टअप्स एवं इंटरनेशनल एआई इकोसिस्टम के सहभागियों के साथ भागीदारी करना।

• कैपेसिटी बिल्डिंग : गुजरात में एआई साक्षरता, रिसोर्स मोबिलाइजेशन और स्किल डेवलपमेंट को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना।

• डेटा सिक्योरिटी : डेटा सिक्योरिटी सहित एआई एडॉप्शन संबंधित सभी मामलों को कवर करना।

• मॉनिटरिंग एंड इवोल्यूशन : एआई सॉल्यूशन के कार्यान्वयन का निरीक्षण, कोर्स करेक्शन के लिए सलाह और सुझाव देना तथा नैतिक और प्रभावी एआई प्रैक्टिसेज सुनिश्चित करना।

• टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर: एआई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहायक बनना तथा डेटो सिक्योरिटी के मामलों को विशेष रूप से ध्यान में रखना।

• गुजरात की आवश्यकताओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए एआई मॉडल का प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देना।

• एआई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित स्टेट डेटा सेंटर सहित एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए एक्सपर्ट एआई सलाह प्रदान करने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी यह टास्ट फोर्स निभाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top