Uttar Pradesh

लोनी विधायक के बाद अब महापौर ने उठाया रोहिंग्या को बसाने का मामला

झुग्गियां
महापौर निरीक्षण करते हुए

-महापौर की शिकायत पर आवास विकास परिषद ने हटाई 500 झुग्गियां

गाजियाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में लगातार रातों रात झुग्गियों में रोहिंग्या को बसाने का मामला अब महापौर सुनीता दयाल ने भी उठाया। महापौर की शिकायत के बाद आवास विकास परिषद ने रोहिंग्या के बसाए जाने के शक में 500 झुग्गियां हटाई। महापौर का दावा है कि यहां पर रोहिंग्या बसाए जाने की तैयारी थी।

महापौर सोमवार को निरीक्षण के दौरान वसुंधरा से लौट रही थी तभी उन्होंने देखा कि कनावनी पुलिया से वसुंधरा सेक्टर 1 की तरफ आवास विकास और सिचाई विभाग की भूमि जो चारों तरफ से पेड़ो से ढकी है ।उसमें ठेले से बॉस बल्ली लेजयी जा रही थी। महापौर ने देखा कि रोहंगिया अपनी झुग्गियों काे बहुत बड़ी मात्रा में तैयार कर रहे है और महापौर को देख वह दंग रह गयी। महापौर ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि पूछा कि यह भूमि तो सरकारी है आप कहां से आये है और यह झुग्गी क्यू डाल रहे है तो उन्होंने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने यहाँ झुग्गियां डालने को कहा है और 1500 रु प्रति झुग्गी लिए गए है तो महापौर ने उनसे अमित नामक व्यक्ति का नम्बर लिया और उनको चेतावनी दी कि आप स्वयं यह झुग्गी हटा लें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है । महापौर ने अमित नामक व्यक्ति से वार्ता की तो उसने अपनी भूमि बताई तो महापौर ने उसे समझाया कि आप अपने दस्तावेज दिखाए और मैं आवास विकास से भी बात करूंगी और आपकी भूमि भी है तो आप झुग्गियां कैसे बसा सकते है। आप अपनी भूमि पर मकान बनाए,आप अपनी भूमि पर झुग्गियां नही बना सकते रोहंगिया नही बसा सकते। इस शहर का नाश नही कर रखते आप इन झुग्गियों को स्वयं हटवाए और उस व्यक्ति ने झुग्गियां नही हटवाए तो महापौर ने आवास विकास के अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद करवाई की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top