हाथरस। 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ई सिम कार्ड से फ्रॉड लगाया हजारों का चूना
पीहुरा के युवक साइबर सेल में की धोखाधड़ी की शिकायत।
हाथरस । क्षेत्र के गांव पीहुरा में साइबर अपराधियों ने एक युवक और उसके दोस्त तथा चचेरे भाई से हजारों रुपये ऑनलाइन निकाल लिए। घटना के बाद पीड़ित युवक ने साइबर अपराध की शिकायत जनपद हाथरस के साइबर थाने में की है।
गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि 9 दिसंबर को उसके मोबाइल पर लगातार ओटीपी आने लगे, जिससे वह परेशान हो गया। आलू के खेत में पानी लगा रहा था, तब उसने जिओ के शिकायत नंबर पर फोन किया। जिओ कार्यालय से फोन आने पर पता चला कि उसकी सिम से किसी अन्य व्यक्ति ने ई-सिम बना ली है, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। इसके बाद जितेंद्र सिंह बैंक गया तो वहां उसे पता चला कि उसके खाते से 1200 रुपये निकाले गए थे। इसके बाद उसके खाते से ₹5000 और निकाले गए।जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसी दिन उसके दोस्त, जो अलवर में रहता है, ने उससे पैसे की मांग की। उसने उसे जितने रुपये की मांग की थी, उतने रुपये भेज दिए। इसके बाद उसी दिन उसके चचेरे भाई को भी संदेश भेजकर रुपये डलवा लिए गए। चूंकि जिओ ने उसकी सिम बंद कर दी थी, वह किसी से संपर्क नहीं कर सका। जब वह घर लौटा, तो उसे पता चला कि उसके दोस्त और चचेरे भाई ने उससे रुपये की मांग क्यों की थी। उसने उन्हें बताया कि उसने कोई संदेश नहीं किया और उसकी सिम हैक करके साइबर अपराधियों ने उनसे पैसे निकलवाए। इस मामले के बाद, जितेंद्र सिंह के दोस्त और चचेरे भाई ने साइबर थाना हाथरस पहुंचकर लिखित शिकायत दी। इसके साथ ही जितेंद्र ने बैंक में प्रार्थना पत्र देकर अपना खाता बंद करवा लिया ताकि भविष्य में कोई और फ्रॉड न हो। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना