मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) शाखा एवं मेडिकल शाखा के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें आरपीएफ शाखा ने 116 रन से मैच में जीत हासिल की।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि आज अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) शाखा एवं मेडिकल शाखा के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आरपीएफ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जबकि मेडिकल शाखा की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 08 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। आरपीएफ शाखा ने 116 रन से मैच में विजय हासिल की। आरपीएफ टीम के कमल कुमार मैन ऑफ़ द मैच रहे। कमल कुमार ने आरपीएफ टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए कुल 76 गेंदों में 4 चोक्कों एवं 6 छक्कों की सहायता 76 रन बनाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल