वाराणसी,16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि कहीं भी हिंदुओं पर अत्याचार हो तो भारत को खुलकर मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
सोमवार को शहर में आई महामंडलेश्वर ने पत्रकारों को बताया कि हमारे किन्नर अखाड़े के स्वामी अघोरी मणिकंदन दिसंबर माह में काशी आते हैं। काशी में उनकी 42 दिन की तपस्या और पूजा शुरू होती है। इसकी शुरुआत झंडावंदन के कार्यक्रम के साथ मणिकर्णिका घाट से होती है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महामंडलेश्वर ने मणिकर्णिकाघाट तीर्थ पर श्री श्री 1008 लोधेश्वर महादेव की आरती की। इसके बाद मोटर बोट से गंगा उस पार रेत में अघोरी मणिनंदन बाबा की कुटिया में पहुंची। यहां हुई आरती कार्यक्रम में भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी