– बैंक आधारित स्वरोजगार योजनाओं में बैंकर्स करें सहयोग: जिलाधिकारी
मीरजापुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण-जमा अनुपात और वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है, वे कार्ययोजना बनाकर इसमें सुधार करें। उन्होंने कृषि, उद्योग, और सेवा क्षेत्रों में बेहतर प्रगति लाने के लिए बैंकों को निर्देशित किया। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और पशुपालन से जुड़े ऋण वितरण पर भी समयबद्ध कार्रवाई करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम समूह की महिलाओं के सीसीएल आवेदनों पर प्राथमिकता से निर्णय लेने और अन्य योजनाओं पर तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रबंधक लीड बैंक, संयुक्त आयुक्त उद्योग समेत विभिन्न बैंकों के प्रबंधक और अधिकारी उपस्थित रहे।
बिना कारण अस्वीकृत आवेदनों पर जांच और कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सरकार की स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, खादी ग्रामोद्योग, और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति और वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना कारण आवेदन अस्वीकृत करने वाले बैंकर्स पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित कर अस्वीकृत आवेदनों की जांच कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा