Uttar Pradesh

अवैध खनन करने के मामले में एक जेसीबी और एक डंपर सीज

अवैध रूप से खनन करने के मामले में एक जेसीबी और एक डंपर सीज

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में जेसीबी और डंपर से अवैध रूप से खनन करने बालों के विरुद्ध कार्रवाई का चाबुक लगातार चल रहा है। सोमवार सुबह प्लाटिंग भरने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम और थाना पुलिस टीम को लेकर थाना मैनाठेर क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी की सूचना के बाद खनन माफिया सक्रिय हो गए व मौके से फरार हो गए। इस बीच खनन करती हुई एक जेसीबी और एक डंपर पकड़कर थाना मैनाठेर पहुंचाया।

उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने आज सुबह 6 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सराय में अवैध खनन की सूचना मिली, जिसको लेकर तत्काल ही राजस्व विभाग की टीम को सूचित किया गया और थाना मैनाठेर क्षेत्र की पुलिस के साथ रुस्तम नगर सराय में छापेमारी की जहां जेसीबी की मदद से डंपर भरे जा रहे थे। छापामारी की सूचना के बाद खनन माफिया सक्रिय हो गए व मौके से फरार हो गए। इस बीच खनन करती हुई मौके से एक जेसीबी और एक डंपर पकड़ लिया और थाने भेज दिया। मौके पर मिट्टी निकालने के लिए खनन की कोई भी अनुमति नहीं मिली, लिहाजा सख्त कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सीज किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी आधार पर अवैध खनन क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर तहसीलदार के अलावा लेखपालों की टीम भी लगाई गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top