HEADLINES

बंगाल ट्रैवल मार्ट में पहली बार हिस्सा लेगा भूटान, नहीं रहेगा बांग्लादेश

बंगाल ट्रैवल मार्ट में पहली बार हिस्सा लेगा भूटान, नहीं रहेगा बांग्लादेश

सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल पर्यटन बोर्ड के तत्वावधान में 17 दिसंबर से सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाले 8वें बंगाल ट्रैवल मार्ट में पहली बार पड़ोसी देश भूटान भाग लेने जा रहा है।

प्राप्त खबर के अनुसार इस बार के ट्रैवल मार्ट में बांग्लादेश शामिल नहीं होगा। इसका कारण वहां के अस्थिर हालात और भारत विरोधी भावना को माना जा रहा है। इसके अलावा त्रिपुरा, सिक्किम, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्य भी पर्यटन मेले में भाग लेंगे। भूटान टूरिज्म-होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ भूटान, नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स, पर्यटन मंत्रालय, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया जैसे संगठन भी भाग लेंगे।

ईस्टर्न हिमालयन ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन और नेपाल टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में बंगाल ट्रैवल मार्ट के बारे में जानकारी दी। आठवां बंगाल ट्रैवल मार्ट 17-19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जहां 100 से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटन संगठन और 120 से अधिक अंतरराष्ट्रीय होटल कंपनियां भाग लेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेपाल पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ प्रबंधक सूर्य थपलिया, देबाशीष मैत्रा, सुरेश ठाकुरी, संदीपन घोष और अन्य उपस्थित थे। सूर्य थपलिया ने कहा, बंगाल ट्रैवल मार्ट के कारण नेपाल में पर्यटन में काफी वृद्धि हुई है। इस साल के पर्यटन मेले में पूर्वी नेपाल के पर्यटन केंद्रों पर प्रकाश डाला जाएगा।

देबाशीष मैत्रा ने कहा कि इस बार भूटान हमारे साथ इस पर्यटन मेले में भाग ले रहा है। पर्यटन मंत्रालय और राज्य पर्यटन विभाग इस मेले का हर तरह से समर्थन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और डुआर्स के होमस्टे को इससे जोड़ना है। बंगाल ट्रैवल मार्ट के माध्यम से नेपाल और भूटान के होमस्टे में नेपाल, भूटान, सिक्किम, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग शामिल हैं। इससे एक पर्यटन सर्किट बनाया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top