Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिकों ने की हरिद्वार से मुरादाबाद शटल ट्रेन शुरू करने की मांग

ट्रेन की फोटो

हरिद्वार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के हरिद्वार से लकसर होते हुए सहारनपुर के बीच शटल ट्रेन संचालित कराने के प्रयासों की सराहना करते हुए हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए भी शटल ट्रेन सेवा शुरू कराने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सांसद त्रिवेंद्र सिह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर हरिद्वार सहारनपुर के बीच शटल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। वर्तमान में हरिद्वार से सहारनपुर के लिए केवल देहरादून सहारनपुर पैसेंजर मात्र एक ट्रेन सेवा है। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का सभी स्टेशनों पर ठहराव नहीं होने से सभी लोगों को इसका लाभ नही मिल पाता है। हरिद्वार सहारनपुर के बीच शटल ट्रेन शुरू होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। चौधरी चरण सिंह ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए भी शटल ट्रेन शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि सवेरे के समय हरिद्वार से मुरादाबाद जाने के लिए कोई ट्रेन नही है। यात्रीयों की सुविधा के लिए हरिद्वार से सवेरे 6 बजे लकसर होते हुए मुरादाबाद तक शटल ट्रेन संचालित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top