Uttrakhand

जल संस्थान के खिलाफ व्यापारियों ने जताया विरोध

व्यापारियों का जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।महानगर व्यापार मंडल ने हरिद्वार शहर में उत्तरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर व कनखल तक पानी की सुचारू व्यवस्था न हो पाने पर जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार से लेकर ललतारो पुल तक लो प्रेशर और कुछ घंटे पानी की सप्लाई से जनता और श्रद्धालुओ को परेशानी उठानी पड़ रही है ज्वालापुर के कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई से जनता परेशान है, वहीं मध्य हरिद्वार से कनखल तक जगह जगह पानी सड़को पर टूटी लाइनों से बह रहा है। ऊंचाई वाले मकानों पर मोटर चला कर भी पानी नही पहुुँच रहा है, जिसके कारण बूंद बूंद पानी को जनता त्रस्त है। कुछ स्थानों पर दूषित पानी की शिकायत भी मिल रही है जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। लव दत्ता एवं हरीश अरोड़ा ने कहा कि कई जगह सरकारी नल उखड़ चुके है जिस कारण महंगी पानी की बोतले खरीदने को यात्री मजबूर होता है सीवर लाइन कार्य से जहां भी लाइन टूट रही है विभागो के ताल मेल न होने के कारण लाइन जोड़ने में बहुत समय लग रहा है।कई इलाकों में लो प्रेशर पानी समस्या से जनता परेशान है। व्यापारियों ने कहा यदि जल्दी व्यवस्था न सुधरी तो जल संस्थान के बाहर धरना देने को व्यापारी विवश होंगे।

विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विकास गुप्ता, संजय गर्ग, भुवनचंद, सन्नी अरोड़ा, लाल सिंह, रमन कुमार, राकेश कुमार, अनिल कोरी, राकेश सिंह, मंगल सिंह आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top