जबलपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप चौक पर साेमवार को पुलिस बैण्ड दल द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों की धुनों का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 6वीं वाहिनी वि.स.बल के बैण्ड दल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह,पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, प्रदीप कुमार शेण्डे तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। वहीं, जनता की ओर से ी इस कार्यक्रम को बहुत सराहना मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक