जम्मू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) ने जोर देकर कहा कि युवाओं को अपना ध्यान नौकरी की तलाश करने से हटाकर रोजगार सृजन पर लगाना चाहिए जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को नौकरी प्रदाताओं के देश में बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। जम्मू उत्तर में एक जिम के उद्घाटन पर बोलते हुए शर्मा ने शिक्षित और कुशल व्यक्तियों से उद्यमी के रूप में आगे आने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
भाजपा जम्मू उत्तर जिला अध्यक्ष ओमी खजूरिया और जिम मालिक के साथ सत शर्मा ने स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसी पहलों की सराहना की जो उनके अनुसार उभरते उद्यमियों को वित्तीय सहायता, मार्गदर्शन और विनियामक सहायता प्रदान करती हैं। शर्मा ने कहा नवाचार को बढ़ावा देने और व्यावसायिक नीतियों को सरल बनाने के ज़रिए हम युवाओं को पारंपरिक नौकरियों पर निर्भर रहने के बजाय अवसर पैदा करने के लिए सशक्त बना रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा