नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नंदनगरी इलाके में खुलेआम नशीला पदार्थ बेचा जा रहा था। इसका स्थानीय निवासी ने वीडियो बना कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया। उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीट पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले में जांच के आदेश कर दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने तक चारों पुलिसकर्मी सस्पेंड रहेंगे। अगर जांच में बीट स्टाफ के अलावा अन्य अधिकारी संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने वीडियो की जांच की, जिसके बाद इस बीट पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप खोखर, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, सिपाही मितेंद्र और शुभम त्यागी को सस्पेंड कर दिया गया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि नशीला पदार्थ बेचने के इस धंधे में इन पुलिसकर्मियों की कोई भूमिका तो नहीं हैl नंद नगरी में नशा और अवैध शराब बिकने की शिकायतें लंबे समय से हैं, लेकिन पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नंद नगरी निवासी किसी व्यक्ति ने एक वीडियो भेजा। दावा था कि यह विडियो नंद नगरी के एक पार्क का है, जहां रोजाना नशीला पदार्थ बेचने वाले आते हैं, जिनसे खरीदारी करने के लिए आसपास के नशेड़ी काफी तादाद में जुटते हैं। खुलेआम पार्क में नशा बेचा जाता है, जिसके लिए बाकायदा नशेड़ियों की लाइन लगती है। इससे आसपास का माहौल खराब हो जाता है। पार्क में बैठने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी