नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना, रिसीवर समेत तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चार करोड़ रुपये की दस महंगी लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। फर्जी आरसी, छह खाली रिमोट चाबियां और वाहन खोलने और नई चाबी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आन-बोर्ड डायग्नोस्टिक टूल (एक्स-टूल) भी बरामद किया गया।
आरोपितों की पहचान गिरोह के सरगना हरियाणा के झज्जर निवासी केवन सिल उर्फ लाला, रिसीवर पंजाब के लुधियाना निवासी राजेश कक्कड़ उर्फ राजा, यूपी के मुरादाबाद निवासी रियाज़ुद्दीन उर्फ रुद्रा और हरियाणा के करनाल निवासी सोनू सुगद के रूप में हुई है। केवल सिंह और रियाजुद्दीन हरियाणा के पंचकूला में पुलिस मुठभेड़ के एक मामले में भी वांछित थे। पुलिस को अनुमान है कि इस गिरोह ने करीब 100 गाड़ियां चुराई हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक टीम ने चोरी की घटनाओं के पैटर्न, चोरी के समय और विभिन्न मामलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि आरोपित ज्यादातर आधी रात को वाहन चोरी करते थे। वे ज्यादातर हुंडई क्रेटा, फार्च्यूनर, हुंडई वेरना और मारुति ब्रेजा को निशाना बनाते थे। वह कुछ ही सेकंड में गाड़ी का लाक खोलकर चुरा लेते थे। टीम ने (उत्तराखंड के राम नगर, अलीगढ़, हरियाणा के बहादुरगढ़, पंचकूला, राजस्थान के अलवर और दिल्ली में कई स्थानों) में कई दिन बिताए और मुखबिरों की भी मदद ली। 24 नवंबर को सूचना मिली कि हरियाणा का बहादुरगढ़ निवासी केवल सिंह वर्तमान में राम नगर में रह रहा है और अपने साथियों सोनू और रियाजुद्दीन के साथ नकली नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की चोरी की गई फार्च्यूनर कार में आएगा। टीम ने सूचना पर महारानी बाग में सफेद रंग की फार्च्यूनर कार को रोककर उसमें सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया गया।
वाहन की जांच करने पर जाली आरसी, एक टैबलेट, हेड कैप, ड्रिल मशीन, दो स्क्रू ड्राइवर, एक टार्च, एक कटर प्लायर, हथौड़े, लोहे की राड, वायर कटर, पांच खाली रिमोट चाबी, एक मैकेनिकल/मास्टर चाबी भी बरामद हुई। केवल सिंह वाहन चोरी के 11 मामलों में, सोनू 22 और रियाजुद्दीन दिल्ली में ही तीन मामलों में शामिल रहा है।
रियाजुद्दीन की निशानदेही पर एक चोरी की हुंडई क्रेटा कार बरामद की गई। इंजन नंबर और चेसिस नंबर की जांच करने पर कार नारायणा से चोरी की पाई गई। इसके अलावा सोनू की निशानदेही पर एक और चोरी की कार मारुति सुजुकी ब्रेजा बरामद की गई, जो अलवर के वशाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। केवल सिंह की निशानदेही पर दो कारें (एमजी हेक्टर और किआ सेल्टोस) भी बरामद की गईं।
इसके अलावा वाहनों के रिसीवर पंजाब के लुधियाना निवासी राजेश कक्कड़ को केवल सिंह की निशानदेही पर लुधियाना से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने चुराई गई कारों को गुजरात, हरियाणा और पंजाब में बैठे रिसीवर्स को बेच दिया। अनुमान है कि इस गिरोह ने पिछले चार महीनों में लगभग 90 से 100 कारें चुराई हैं। जांच के दौरान केवल सिंह और रियाजुद्दीन ने बताया किया कि 13 नवंबर को वे अपने साथियों राकेश और मनोज के साथ एक कार चोरी करके दिल्ली आए थे। रास्ते में हरियाणा पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया। उस समय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन उनके साथियों राकेश और मनोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था और केवल सिंह व रियाजुद्दीन भाग निकले।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी