Sports

सीनियर बैडमिंटन नेशनल चैंपियनशिप 18 दिसंबर से

बैडमिंटन एसोशिएशन ऑफ इंडिया लोगो

बेंगलुरु, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 77वीं इंटर-जोनल और 86वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 18-24 दिसंबर तक कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन कोर्ट में किया जाएगा।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई मीडिया) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चैंपियनशिप इंटर-जोनल टीम स्पर्धाओं के साथ शुरू होगी, इसके बाद 20 दिसंबर से व्यक्तिगत प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। मौजूदा पुरुष एकल चैंपियन चिराग सेन और महिला एकल खिताब धारक अनमोल खर्ब का लक्ष्य अपना ताज बरकरार रखना होगा।

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप घरेलू सर्किट का शिखर है। प्रतिस्पर्धा के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए, बेंगलुरु में बैडमिंटन प्रशंसक अगले सात दिनों में उच्च-गुणवत्ता वाले मैचों की प्रतीक्षा कर सकते हैं। हम नए सितारों के उभरने से भी उत्साहित हैं। युवा चैलेंजर्स अपने अनुभवी साथियों से मुकाबला करेंगे। यह साल का अंतिम बीएआई टूर्नामेंट होगा, जो हमारे कैलेंडर को बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) कैलेंडर के साथ संरेखित करेगा।

वरिष्ठ खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का स्तर इस तथ्य से स्पष्ट है कि 2006-07 में चेतन आनंद के बाद से किसी भी पुरुष एकल खिलाड़ी ने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया है। इसी तरह, साइना नेहवाल 2006-07 और 2017-18 में यह उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार खिताब जीतने वाली एकमात्र महिला एकल खिलाड़ी बनी हुई हैं।

टीम स्पर्धाओं में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है, गत चैंपियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (पुरुष) और महाराष्ट्र (महिला) जोनल चरण में बाहर होने के बाद इस साल इंटर-जोनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।

व्यक्तिगत स्पर्धाओं में, चिराग सेन को दुनिया के 34वें नंबर के प्रियांशु राजावत, दुनिया के 37वें नंबर के किरण जॉर्ज, पिछले साल के फाइनलिस्ट एम थारुन और उभरते सितारे प्रणय शेट्टीगर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

महिला वर्ग में अनमोल खरब का मुकाबला मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और पूर्व चैंपियन अनुपमा उपाध्याय जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन्नति हुडा, तन्वी शर्मा और रक्षिता श्री जैसी उभरती प्रतिभाओं से होगा।

युगल में, मिश्रित युगल चैंपियन ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो के साथ-साथ महिला युगल चैंपियन श्रुति मिश्रा और प्रिया देवी कोनजेंगबाम भी अपने खिताब का बचाव करने की कोशिश करेंगे।

चैंपियनशिप में कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये है, जिसमें टीम चैंपियनशिप के लिए 10 लाख रुपये शामिल हैं।

संबंधित प्रतियोगिताओं की पूर्व संध्या पर टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं दोनों के लिए एक लाइव ड्रा आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top