धमतरी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले में इन दिनों हाईवे हायर सेकेंडरी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा में जिले के हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के हजारों परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 16 दिसंबर को कक्षा नौंवी के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान, 10 वीं के छात्राें ने गणित, 11वीं के छात्रों ने राजनीति शास्त्र तथा 12 वीं के छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दिलाई।
शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु हो गई है। जिले में 12 दिसंबर से परीक्षाएं चल रही हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा प्राचार्य गेवाराम नेताम ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। जो कि सुबह 10.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित है। परीक्षा में नियमों का गंभीरता पूर्वक पालन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में 12 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है। आज 16 दिसंबर को कक्षा नौंवी के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान, 10 वीं के छात्राें ने गणित, 11वीं के छात्रों ने राजनीति शास्त्र तथा 12 वीं के छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। आज 17 को नौंवीं का अंग्रेजी, 10वीं का संस्कृत, 11वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 19 को नवमी का विज्ञान, 10वीं का सामाजिक विज्ञान, 11वीं का गणित, 12 वीं का राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 20 को नौंवीं की संस्कृत, 10 वीं का हिन्दी, 11वीं का अंग्रेजी एवं 12वीं का हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 21 दिसंबर को 12वीं के भूगोल पर्चे के साथ परीक्षा खत्म होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा