HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन शीतलहर की चेतावनी, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में आरेंज अलर्ट

शिमला में खिली धूप

शिमला, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में 17 व 18 दिसंबर को आरेंज और 19 व 20 को येलो अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा जिला के लिए भी ठंड का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में पारे में गिरावट आने और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है।

मैदानी इलाकों में शीतलहर, शिमला और कल्पा में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ठंडी हवाओं और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। रोचक बात यह है कि अत्यधिक ठंडे रहने वाले हिल्स स्टेशन शिमला और किन्नौर के कल्पा में मौसम का मिजाज गर्म है। शिमला का रात का तापमान इस समय सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा शिमला और कल्पा में इस बार दिसंबर महीने में दिन का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। शिमला में छह साल बाद दिसंबर महीने में दिन का पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। वहीं किन्नौर जिले के कल्पा में 23 साल बाद दिसंबर में दिन का सर्वाधिक तापमान रिकार्ड हुआ है। शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और कल्पा में 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे पहले शिमला में दिसंबर 2017 में अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री और कल्पा में दिसंबर 1991 में 19 डिग्री सेल्सियस रहा था। इन रिकॉर्ड्स से यह साफ संकेत मिलता है कि मौसम में अप्रत्याशित बदलाव आ रहे हैं, जो सामान्य से काफी अधिक हैं।

ऊना का माइनस और हमीरपुर का शून्य के करीब पारा

प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना और हमीरपुर में तापमान में भारी गिरावट आई है। ऊना में तापमान माइनस में चला गया है और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में ठंड कहर बरपा रही है। साथ ही मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में भी शीतलहर का असर देखने को मिलेगा।

पांच शहरों का माइनस में पारा

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पांच शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम -10.6 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.1 डिग्री, समधो में -3.8 डिग्री, उना में -0.7 डिग्री और बरठीं में -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा बजुआरा में 0.1 डिग्री, शिमला में 10.9 डिग्री, सुंदरनगर में 1.1 डिग्री, भुंतर में शून्य डिग्री, कल्पा में 0.6 डिग्री, धर्मशाला में 4 डिग्री, नाहन में 6.9 डिग्री, पालमपुर में 3.5 डिग्री, सोलन में 1.6 डिग्री, मनाली में 3.5 डिग्री, कांगड़ा में 3.5 डिग्री, मंडी में 1.9 डिग्री, बिलासपुर में 2.4 डिग्री, हमीरपुर में 0.7 डिग्री, चंबा में 2.5 डिग्री, कुफरी में 10.5 डिग्री, नारकंडा में 8.3 डिग्री, भरमौर में 7 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.2 डिग्री, सियोबाग में 1.5 डिग्री और पांवटा साहिब में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

22 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ, शीतलहर और ठंड में इजाफा

मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना रहेगा। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कोई अनुमान नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top