Chhattisgarh

ईसा मसीह के जन्मोत्सव से पहले निकली क्रिसमस रैली

शहर में निकाली गई कि्रसमस रैली में आकर्षक वेशभूषा में शामिल समाज के बच्चे। समाज
क्रिसमस रैली में शामिल समाजजन।

धमतरी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ईसा मसीह के जन्मोत्सव से पहले ईसाई समुदाय ने साेमवार काे शहर में क्रिसमस रैली निकाली। रैली दोपहर तीन बजे सुंदरगंज चर्च से प्रारंभ हुई जो नेशनल हाईवे मार्ग से होते हुए रत्नाबांधा चौक, मकई चौक गोलबाजार, मठमंदिर चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक, तहसील आफिस चौक, रमसगरी गार्डन बनियापारा शिवचौक होते हुए पुनः सुंदरगंज चर्च में समाप्त हुई। रैली में मानव कल्याण के लिए प्रभु यीशु द्वारा दिए गए संदेशों को प्रसारित किया गया। सेंटा क्लाज की वेशभूषा धारण किए हुए युवाओं ने बच्चों को चाकलेट बांटी। समाज के लोगों ने प्रभु यीशु से शहर सहित प्रदेश-देश की सुख-समृद्धि की कामना की। रास्ते में विभिन्न संगठनों द्वारा रैली का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर समाज के आर.पीटर, राजू बी वर्गिस, पास्टर सीके भेलवा, रेव्ह डा डायमंड फिलस, डेविस जान, रेव्ह आशीष कुमार मिलाप, पीपी, पास्टर जेम्स राम, पास्टर प्रीतम मसीह, पास्टर संतोष, पास्टर थानूराम, पास्टर शिमोन नारंग, पास्टर आलोक मजूमदार, पास्टर संजीव बघेल, पास्टर पहल सिंग, सेवक अनिल राघवा, सेवक किरण जानसन, सेविका शैलजा सोनवानी, ईडी मसीह, सपना पाल, सीमा राघवा, स्वाति सोनवानी, अवंतिका सोनबेर, शालिनी बंशी, सुनीता विलियम्स, जैकलीन मसीह, विनिता दास, योगेश लाल, अनिल, नरोत्तम, राकेश सालोमन, स्वप्निल सोनवानी, सर्वेश नाथन, अमन मिर्जा, अर्पित नेताम, जीतू मसीह, सिवत ख्रिष्टी, अमित नाथ, अमित नेताम मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top