– विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया है यह अवसर
ग्वालियर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के तहत मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने के लिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय संविधान लागू होने के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिकित्सा विद्यार्थियों को यह अवसर उपलब्ध कराया है। सोमवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने 25 चिकित्सा विद्यार्थियों को लेकर भोपाल जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
चिकित्सा विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण यात्रा संयोजक के रूप में डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया व समन्वयक के रूप में डॉ. विपेन्द्र भदकारिया, डॉ. कीर्ति यादव, डॉ. ज्योति प्रियदर्शनी भी विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए गईं हैं। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने इस भाव के साथ चिकित्सा विद्यार्थियों को विधानसभा के भ्रमण का अवसर मुहैया कराया है कि वे चिकित्सा सेवा के साथ यह भी जान सकें कि भारतीय संविधान के अनुसार किस प्रकार विधानसभा में नीतियाँ बनती हैं और विधानसभा की कार्यवाही किस प्रकार संचालित होती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं के रहने, भोजन व आवास की व्यवस्था भी अपनी ओर से कराई है। साथ ही विधानसभा का वाहन भी उपलब्ध कराया है।
(Udaipur Kiran) तोमर