Gujarat

ऊंझा एपीएमसी के लिए मतदान सम्पन्न, कल होगी मतों की गिनती

ऊंझा एपीएमसी के चुनाव में मतदान के लिए कतार में खड़े लाेग।

-कुल 14 सीटों के लिए किसानों और व्यापारियों ने डाले मत

मेहसाणा, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऊंझा कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) की 14 सीटों के लिए सोमवार को एपीएमसी परिसर में बनाए गए बूथों पर मतदान किया गया। मतों की गिनती कल यानी मंगलवार को सुबह 9 बजे से होगी। किसान विभाग की 10 सीटों के लिए 261 मतदाताओं में से 258 लोगों ने मतदान किया। वहीं व्यापारी विभाग की 4 सीटों के लिए 805 मतदाताओं में से 782 लोगों ने मतदान किया। चुनावी मैदान में किसान विभाग के 20 और व्यापारी विभाग से 16 उम्मीदवार उतरे थे।

ऊंझा एपीएमसी की 14 सीटों के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। गुजरात की सबसे बड़ी एपीएमसी में एक ऊंझा एपीएमसी के चुनाव में भारी रस्साकशी देखी गई। भाजपा के ही दो गुट इसमें मैदान में डटे हैं। भाजपा की ओर से पार्टी का मेंडेंट भी उम्मीदवारों को दिया गया है। इसके बावजूद भाजपा से बागी होकर भी उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। ऊंझा एपीएमसी के चुनाव को लेकर पूर्व चेयरमैन दिनेश पटेल खरीद बिक्री संघ की मंडली में से निर्विरोध चुने गए थे। इसके अलावा ऊंझा के विधायक किरीट पटेल, ऊंझा एपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, पूर्व तहसील भाजपा महामंत्री अश्विनी पटेल आदि को भाजपा का मेंडेंट नहीं मिला, इससे उन्होंने मेंडेंट प्राप्त उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की थी। वहीं ऊंझा शहर भाजपा के महामंत्री डी जे पटेल ने मेंडेंट नहीं मिलने पर अपनी उम्मीदवारी जारी रखी। इससे नाराज भाजपा ने उन्हें संगठन के शहर महामंत्री पद से निलंबित कर दिया था। चुनाव में भाजपा के ही दो खेमा आपस में आमने-सामने हैं। इसमें ऊंझा एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन दिनेश पटेल और ऊंझा विधायक किरीट पटेल के ग्रुप के बीच चुनावी जंग छिड़ी है। इसके अलावा ऊंझा के पूर्व विधायक नारायण पटेल के पौत्र सुप्रीत पटेल भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top