लखनऊ, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस (25 दिसंबर) के उपलक्ष्य में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश के सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएंगे। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दिये हैं। इन निर्देशों के तहत विद्यार्थियों में अटल के जीवन मूल्यों, उनके योगदान और सुशासन की भावना को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य रूप से निबंध लेखन, एकल काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय ’अटल जी और सुशासन’ होगा, जिसमें कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त, ’भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और उनकी कविताओं’ पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
जिला स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए जिलाधिकारी संबंधित जिलों में विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय के उपयुक्त स्थलों का चयन करेंगे। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5,000 रूपए, 3,000 रूपए और 2,000 रूपए की पुरस्कार राशि निबंध प्रतियोगिता में, तथा 10,000 रूपए, 5,000 रूपए और 2,500 रूपए की पुरस्कार राशि काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रदान की जाएगी। इन पुरस्कारों के साथ प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जनपदों में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा, जिला विद्यालय निरीक्षक और उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी प्रतियोगिताओं में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
इन जनपद स्तरीय तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच संपन्न होगा। 25 दिसंबर को आयोजित मुख्य कार्यक्रमों में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तर पर आयोजित समारोहों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश के अन्य जिलों में किया जाएगा।
इसके साथ ही, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में 25 दिसंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लखनऊ जनपद के काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में ’भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी’ पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय