Uttrakhand

प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान, सुशासन सप्ताह में होंगे कई कार्यक्रम

बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह।

देहरादून, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत मंत्रालय के तहत 19 से 25 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर 2024’ अभियान मनाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अभियान के संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर, जनता दरबार, सीएम हेल्पलाइन से शिकायतों का समाधान, तहसील दिवस और सेवा का अधिकार कार्यशाला सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अधिकारी नियमित रूप से कार्यक्रम की स्थिति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भेजेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top