मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मनचले शोहदों से परेशान उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सिंह की मिलक की छात्राओं के मामले में जिलाधिकारी अनुज सिंह की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल की मरम्मत का काम छह माह नहीं बल्कि तीन माह में ही पूरा करने का निर्णय लिया है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने साेमवार काे यह बताया कि जिलाधिकरी के निर्देश पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक भोला सिंह के भवन का निर्माण कार्य तीन महीने के भीतर होगा। टेक्निकल टीम ने मुआयना कर लिया है। जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। जल्द से जल्द व्यवस्थाएं पूरी कर नए सत्र से बेटियों की कक्षाएं संचालित करा दी जाएगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सिंह की मिलक का भवन जर्जर होने के कारण मल्टी सेक्टोरियल कंपोजिट विद्यालय सोनकपुर में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां आने-जाने में बेटियों को शोहदे परेशान कर रहे थे। कई बेटियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था तो कुछ ने नाम कटाकर दूसरी जगह दाखिला ले लिया। जब मामला संज्ञान में आया ताे शिक्षा विभाग की नींद खुली, आनन-फानन एक कमेटी बनाकर टीम को विद्यालय भेजा गया। अधिकारियों से सजी इस टीम ने दोनों विद्यालयों के रास्ते से लेकर विद्यालय भवन तक की स्थिति देखी। जर्जर हो चुके भोला सिंह की मिलक स्थित विद्यालय के मरम्मतीकरण के लिए छह माह का समय दिया गया था। मामले में जिलाधिकारी सख्त हुए और अविलंब स्कूल मरमम्त निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अब छह माह नहीं तीन माह में ही बेसिक शिक्षा विभाग इस विद्यालय का निर्माण पूरा कराएगा। ये कार्य होते ही सोनकपुर विद्यालय में चल रहे भोला सिंह की मिलक स्कूल के बच्चे अपने पुराने भवन में वापस आ जाएंगे।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने बताया कि भोला सिंह की मिलक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जल्द ही भवन में संचालित होगा। टेक्निकल टीम ने जर्जर भवन की स्थिति का आंकलन किया है। छत बनाई जानी है। जिलाधिकारी द्वारा इसको लेकर निर्देशित किया व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। संबंधित को आदेशित कर दिया गया है कि मरम्मतीकरण का कार्य जल्द पूरा कराएं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल