Chhattisgarh

आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण महिला की मौत

एलओएस कमांडर हड़मे का आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा/रायपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दौरे के बीच कौशलनार में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी के विस्फोट होने से आज एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। वहीं एक पांच लाख की इनामी नक्सली और एलओएस कमांडर हड़मे ने दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव रॉय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के कोहकाबेड़ा इलाके के कौशलनार में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। बताया गया है कि 35 वर्षीय मनारु अकाली लकड़ी बीनने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईेईडी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू’ (घर वापसी अभियान) को एक बड़ी सफलता मिली है।दंतेवाड़ा में एलओएस कमांडर हड़मे, जो कि पांच लाख की इनामी नक्सली है उसने पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया है। हड़मे लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थी और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रही है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top