Gujarat

आबू रोड-मावल के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित  

Western Railway

अहमदाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के आबू रोड–मावल सेक्शन के बीच ब्रिज नंबर 797 किमी 601/8-9 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार आंशिक निरस्त ट्रेन में 17 दिसंबर को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबू रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा आबूरोड-साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 18 दिसंबर को ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती आबू रोड से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा साबरमती-आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल (लेट) किया गया है, इनमें आज (16 दिसंबर) श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से 4.00 घंटे रिशेड्यूल है। 17 दिसंबर को लालगढ़ से चलने वाली ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस लालगढ़ से 2.00 घंटे रिशेड्यूल होगी। 17 दिसंबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस भगत की कोठी से 03.30 घंटे रिशेड्यूल होगी। इसके अलावा 17 दिसंबर को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 22548 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस मावल स्टेशन पर 12 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

——————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top