कठुआ 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के धार महानपुर में भेड़पालन विभाग में तैनात कर्मी बाबू राम का शव करीब पंद्रह दिनों के बाद धार कोहार में स्थित एक नाले से बरामद हुआ। जिससे क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते करीब 15 दिनों से धार महानपुर में भेड़पालन विभाग में तैनात कर्मी बाबू राम निवासी होटार लापता था जिसकी बसोहली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने बाबू राम को खोजने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। वहीं बीते रविवार को धार कोहार क्षेत्र में एक नाले से शव को बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों और पूर्व सरपंच महानपुर सोनू गुप्ता ने थाना प्रभारी बसोहली से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व सरपंच ने कहा कि पूरा सोची समझी साजिश के तहत यह मर्डर किया गया है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि जिसने भी इस तरह की कायराना हरकत की है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया