अररिया,16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को संगठनात्मक चुनाव समेत विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने कहा भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर विकास योजनाओं में तेजी आई है। उन्होंने कहा संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में सड़क पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में तेजी से काम चल रहा है।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जहां राजद गठबंधन काल में सब कुछ ठप हो गया था, वही डबल इंजन की सरकार में विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछ रहा है।जहां मेरे व सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर कई सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण कार्य को लेकर राशि का आवंटन हुआ है।
विधायक ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में आठ सड़कों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों योजना के तहत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण काम युद्धस्तर पर हो रहा है।उन्होंने कहा कि फारबिसगंज हवाई अड्डा से अम्हारा खवासपुर बाजार होते हुए मुड़बल्ला तक जाने वाली 20.75 किलोमीटर सड़क, मानिकपुर बुर्जा चौक से लहसुनगंज बजरंगबली चौक होते हुए रमैय हाई स्कूल चौक तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा हैं।उन्होंने कहा सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार व एनडीए गठबंधन की प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए जाने वाले मांगों पर जिस तरह केंद्र व राज्य सरकार दिल खोलकर पैसे उपलब्ध कराने का काम कर रही है,इसके लिए उसके साथ विधानसभा क्षेत्र के लोग ऋणी है।
मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो गणेश ठाकुर,राजनंद यादव, मृत्यंजय झा, विपीन मेहता, विरेन्द्र कुमार,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी, मनीष कुमार, बलराम केसरी, अमित निराला,अरविंद विश्वास समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर