West Bengal

मोटर पंप चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Arrest

सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भक्ति नगर थाने की पुलिस ने चोरी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पोश किया गया, जहां से न्यायधीश ने दोनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम गोपाल दास और साहिल साहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भक्ति नगर थाना अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के खिचरीपट्टी इलाके में एक घर से पानी का मोटर पंप चोरी हो गया था। जिसके बाद घर के मालिक ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी भक्ति नगर थाने की पुलिस को रविवार को पता चला कि गिरफ्तार आरोपित में एक गोपाल चोरी के मोटर पंप को बिक्री करने के लिए साहिल के पास पहुंचा है।

इसके बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने चोर गोपाल और चोरी का सामान खरीदने वाले साहिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चोरी हुए पानी का पंप भी बरामद कर लिया। जिसके बाद सोमवार को दोनों आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top