मंदसौर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भानपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल को सोमवार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने एक एफआईआर मामले में जमानत दिलवाने के नाम पर 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसके बाद कॉन्स्टेबल को प्लानिंग कर रंगे हाथों पकड़ा गया है।
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि मानपुरा ग्राम निवासी पप्पू सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि पप्पू सिंह के भाई ईश्वर सिंह, और एक अन्य तूफान सिंह बंशीलाल के खिलाफ भानपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में चालान शीट की कोर्ट में पेशी और जमानत दिलवाने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए शिकायतकर्ता को हेड कांस्टेबल की मांगी रिश्वत के साथ थाने बुलवाया गया। जैसे ही हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हितेश लालावत इसरार, उमेश जाटव, श्याम शर्मा शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया