HimachalPradesh

अलग पंचायत के दर्जे को लेकर डीसी  को दिया ज्ञापन 

नाहन, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा के तहत राजस्व ग्राम नगल सुकेती व््र मोगी नंद के ग्रामीण अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा से मिले और उन्हें अपनी इस मांग का ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगो ने बतायाकि ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमे नगल सुकेती व मोगी नंद को काला अम्ब पंचायत से अलग पंचायत का दर्जा देने की बात हुई है। इनका कहना है कि काला अम्ब एक बहुत बड़ी पंचायत है और यहां पर 1431 परिवार हैं और आबादी 5852 है जबकि मोगी नंद की जनसंख्या 1905 है व नगल सुकेती की 1346 है और शेष आबादी 2605 काला अब की है। इसलिए नगल सुकेती व मोगी नंद को अलग अलग पंचायत बनाया जाये ताकि इन क्षेत्रों में भी विकास हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top