Bihar

फारबिसगंज के सिमराहा में होगा संतमत का वार्षिक अधिवेशन, पोस्टर किया गया जारी 

फारबिसगंज के सिमराहा में होगा संतमत का वार्षिक अधिवेशन, पोस्टर किया गया जारी

फारबिसगंज/अररिया, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा के औराही पश्चिम पंचायत के रानीपोखर में आगामी 9 व 10 मार्च को होने वाले अररिया जिला सदगुरु संतमत का 35वां वार्षिक अधिवेशन को लेकर सत्संग प्रेमी ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की बैठक आज रानीपोखर स्थित सत्संग मंदिर के प्रांगण में स्वामी कौशलानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित की गयी.

इस बैठक में वार्षिक अधिवेशन को सफलता को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों के साथ चर्चा की गयी. वहीं जिला वार्षिक अधिवेशन को लेकर पोस्टर भी जारी किया गया। वही साथ ही आगामी 22 दिसंबर को बैठक रखी गयी है, जिसमें आयोजन समिति का गठन के साथ-साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुनः विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, सत्संग प्रेमी कनक लाल दास, छोटन भगत, कृत्यानंद मंडल, जियानन मंडल अमरनाथ मंडल,नौरंगी मंडल, रामानंद मंडल, संजय समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top