Bihar

अपराध मनोविज्ञान एक परिचय पुस्तक का विमोचन

विमोचन करते अतिथि

भागलपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग टीएनबी कॉलेज भागलपुर सह विधि परामर्शी के द्वारा लिखित पुस्तक अपराध मनोविज्ञान एक परिचय (जो कि अपराध और अनुसंधान से जुड़े मनोवैज्ञानिक पहलू) से संबंधित है, का विमोचन सोमवार को किया गया। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, कहलगांव कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद शिव शंकर सिंह पारिजात ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से अपराध मनोविज्ञान एक परिचय पुस्तक का विमोचन किया। इस कार्यक्रम के सबसे बड़ी बात यह रही की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में लेखक डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी की मां मीना तिवारी भी उपस्थित रही। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे लेखक डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी की काफी प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मनोविज्ञान का लिंक कानून को स्थापित करने को लेकर क्या-क्या पहलू हो सकते हैं, उसका यह पुस्तक छोटा सा एक परिचय है। यह पुस्तक भविष्य में कानूनी रूप से न्याय करने वाले के लिए आसान होगा कि मनोविज्ञान का प्रयोग करते हुए सरलता से न्याय कर सकें। जिससे सही लोगों को न्याय मिल सके।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top