HEADLINES

भारतीय रेलवे 21 दिसंबर को 101 रेल कर्मियों को प्रदान करेगा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

रेलवे पुरस्कार

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे 21 दिसंबर को नई दिल्ली में कुल 101 रेल कर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (एवीआरएसपी)-2024 से सम्मानित करेगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार 69वां रेलवे सप्ताह केंद्रीय समारोह और अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (एवीआरएसपी)-2024 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सात श्रेणियों में कुल 101 रेल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव टी श्रीनिवास ने 69वां रेलवे सप्ताह केंद्रीय समारोह और अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (एवीआरएसपी)-2024 के संबंध में सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है।

समारोह में भाग लेने के लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को सख्त अनुपालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी भेजे गये हैं। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी पुरस्कार विजेता की वर्तनी या पदनाम आदि के संबंध में कोई सुधार करना हो तो वह सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए ईमेल आईडी [email protected] पर सूचित करे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top