Uttrakhand

उत्कृष्ट कार्य पर पांच शिक्षकों को 11-11 हजार की प्रोत्साहन राशि के साथ मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान

 (Udaipur Kiran) ।

नैनीताल, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमालयन एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (हर्ड्स) की ओर से शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और क्रियात्मक शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान समारोह 17 दिसंबर (मंगलवार) को स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित किया जाएगा।समारोह के मुख्य अतिथि स्पर्श गंगा अभियान के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ होंगे। साथ ही प्रख्यात पर्यावरणविद और मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ विशिष्ट अतिथि होंगे।हर्ड्स के सचिव और स्पर्श गंगा अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि शिक्षक चयन के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ ने की। इस समिति ने शैक्षिक नवाचार, क्रियात्मक शोध, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के पांच शिक्षकों डॉ. सरिता उनियाल, डॉ. दीपा सिंह, बिंदु साह, सुरजी नेगी और यशपाल सिंह रावत को सम्मानित करने के लिए चयनित किया है।इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सोसाइटी के अध्यक्ष केके पांडेय ने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज और शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top