RAJASTHAN

रेलवे कर्मचारियों के लिए एसबीआई के साथ एमओयू के तहत आर्थिक लाभ

एसबीआई द्वारा मृत रेल कर्मचारी के परिवार को सैलेरी खाता होने पर 40 लाख रू. की आर्थिक सहायता

जयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है। इसके तहत, रेलवे कर्मचारियों को सैलरी खाता एसबीआई में होने पर विशेष लाभ मिलेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि एमओयू के तहत रेल कर्मचारियों को दुर्घटना मृत्यु पर 1 करोड़ रुपये और सामान्य मृत्यु पर 10 लाख रुपये की राशि का लाभ मिलेगा। यह सुविधा शोक संतप्त परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने में सहायक होगी।

एमओयू के प्रभावी होने से पहले भी एसबीआई में सैलरी खाता रखने वाले कर्मचारियों को 40 लाख रुपये तक का लाभ देय है। इस संदर्भ में वाणिज्य विभाग के सामान्य सहायक के रूप में कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद उनके परिजनों को 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडे और प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति सतीजा की उपस्थिति में परिजनों को डमी चेक सौंपा गया। हालांकि, उक्त राशि पहले ही उनके खाते में ईसीएस के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top